सेवा में , श्री के.एम.अग्रवाल ( प्रभारी अधिकारी पी.जी.आर.) जीएडी एवं लोक शिकायत निवारण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर pgc-gad.cg@nic.in संपर्क संख्या 07712510974 विषय : उपयुक्त भवन आवंटन हेतु जिला अध्यक्ष महोदय दंतेवाड़ा के माध्यम से तुरंत कार्रवाई संदर्भ : pgportal.gov.in : PRSEC/E/2023/0039053 RMN 9425636422 दि. 12 सितंबर 2023 अपील दि. 5/10 & 6 /11 /2023 महोदय, उपरोक्त विषय अंतर्गत निवेदन है कि महामहिम राष्ट्रपति द्वारा आपको उक्त भवन आवंटन प्रकरण में नोडल अधिकारी मनोनीत किया गया है . उक्त प्रकरण जिला अध्यक्ष महोदय दंतेवाड़ा की सेवा में पिछले 2 साल से लंबित एवं उपरोक्त ग्रेबियस के तहत आवेदक को भवन पूर्व में ही आवंटित होने के कारण से पुनः लंबित किया गया है । अतः आप स्वयं वस्तु स्थिति का अवलोकन कर चुनाव की काउंटिंग के पश्चात उक्त भवन आवंटन प्रकरण की फाइल दोबारा चलाकर आवंटन हेतु उपयुक्त कार्रवाई करने की कृपा करने का कष्ट कर निवेदन है कि चाहे गए भवन F1 ( रिक्त ) के अलावा F 3 भी माननीय विकास खंड शिक्षा अधिकारी महोदय कुआंकोंडा द्वारा काउंटिंग के पश्चात रिक्त होने का है, जिसे अधो हस्ताक्षर करता को माननीय नवागंतुक श्री चौहान साहब से एक्सचेंज अथवा नये सिरे से मुझे आवंटन हेतु या किसी उपयुक्त भवन आवंटन हेतु या नए सिरे से नया भवन निर्माण कर आवंटन हेतु आपकी मेहेरबानी से कार्रवाई की जा सकती है . धन्यवाद प्रार्थी दिवेश कुमार भट्ट M 9425636422 स्थान : रायपुर दिनांक : 30/11/2023 गुरुवार संलग्न : उपरोक्तानुसार प्रतिलिपि : जिला अध्यक्ष महोदय दंतेवाड़ा
जदयू नेता को सिर धड़ से अलग करने की मिली धमकी, नक्सलियों ने ...
https://www.prabhatkhabar.com › state › bihar
फ़ीचर्ड स्निपेट के बारे में जानकारी
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों का आतंक जारी, 15 दिन में 3 ...
https://hindi.newsbytesapp.com › news › india › story
नक्सलियों ने पकड़ा, अपनी कोर्ट में सुनाई सजा फिर मार दिया ...
https://navbharattimes.indiatimes.com › ... › Nagpur
श्री के.एम.अग्रवाल ( प्रभारी अधिकारी
पी.जी.आर.)
जीएडी
एवं
लोक शिकायत निवारण विभाग मंत्रालय महानदी भवन
नवा
रायपुर अटल नगर pgc-gad.cg@nic.in संपर्क संख्या 07712510974
विषय : उपयुक्त भवन आवंटन हेतु जिला अध्यक्ष
महोदय
दंतेवाड़ा के माध्यम से तुरंत कार्रवाई
संदर्भ :
pgportal.gov.in : PRSEC/E/2023/0039053 RMN
9425636422
दि. 12 सितंबर 2023
अपील दि. 5/10 & 6 /11 /2023
प्रतिलिपि : जिला अध्यक्ष महोदय दंतेवाड़ा
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों का आतंक जारी, 15 दिन में 3 आदिवासी मारे गए
महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में नक्सिलयों का आतंक जारी है। नक्सली लोगों को निशाना बनाकर हत्या को अंजाम दे रहे हैं।NDTV के मुताबिक, पिछले 15 दिन में 3 आदिवासियों पर पुलिस मुखबिर का आरोप लगाकर उनकी हत्या की गई है।15 नवंबर को भामरागढ़ तालुक के पेंगुंडा में दिनेश गावड़े, 23 नवंबर को एटापल्ली तालुक के टिटोला में पुलिस पाटिल लालसू वेलदा और 24 नवंबर को अहेरी तालुक में रामजी आत्राम की हत्या की गई है।
शव के पास पर्ची छोड़ रहे हैं नक्सली
रिपोर्ट के मुताबिक, गढ़चिरौली में हत्या के बाद नक्सली शव के पास पर्ची छोड़ रहे हैं, जिसमें लिखा है, "जनता के साथ रहें, सुधर जाएं, वरना जनता माफ नहीं करेगी।"नक्सली खुद को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी का सदस्य बता रहे हैं। मारे गए तीनों आदिवासी महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम के करीबी बताए जा रहे हैं।मंत्री ने कहा कि पुलिस पाटिल, गावड़े और आत्राम उनके आदमी थे। उन्होंने सरकार से लोगों और अपने लिए संरक्षण मांगा है।
क्यों बौखला गए नक्सली?
NBT के मुताबिक, क्षेत्र में खनन गतिविधि के विरोध में 30 नवंबर को माओवादी बंद का आह्वान हुआ था, जिसके बाद यह हत्याएं सामने आ रही हैं। तोडगट्टा में माओवादी खनन विरोधी आंदोलन सफल न होने से चिढ़े हैं।इसके अलावा कुछ दिनों पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्र वांगेतुरी में एक पुलिस चौकी की स्थापना हुई थी। दंडकारण्य जंगल में यह आखिरी पुलिस पोस्ट है।
Jagdalpur News : पांच दिनों तक किरंदुल नहीं जाएंगी यात्री ट्रेनें, नक्सल वारदात के बाद रेलवे ने लिया फैसला
दो दिन पहले दंतेवाड़ा के भांसी स्टेशन में एक दर्जन से अधिक वाहनों में नक्सलियों द्वारा की गई आगजनी की घटना को देखते हुए रेलवे ने पांच दिनों के लिए दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच रेल यात्री सेवा को स्थगित कर दिया है।

2 से 8 दिसंबर तक नक्सली मनाएंगे PLGA सप्ताह:बस्तर में मओवादी हुए एक्टिव, फोर्स अलर्ट, अंदरूनी इलाकों में सर्चिंग जारी
दरअसल, PLGA सप्ताह नक्सलियों के यह हर साल का अंतिम अयोजन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें